युद्ध में विजय में कितना शस्त्र कितना कूटनीति

युद्ध केवल हथियारों से नही जीता जाता, मनोवैज्ञानिक लड़ाई भी जारी रहती है, जो युद्ध के अंतिम परिणाम पर असर तो डालती ही है। और जो लड़ाई कूटनीति अथवा मनोवैज्ञानिक तरीके से जीती जाती हैं, वही सफल भी होती हैं....

हम लोग सदियों से भावनाओं में बहकर आपका बेड़ागर्क करते आये हैं.... क्यूँ भूल जाते हैं कि यह शस्य श्यामला वही चाणक्य की धरा हैं, जो कि अल्प संसाधनों व प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद अपने कूटनीति के बदौलत हर युद्ध मे, अपने हर कार्य मे सफल होते थे....

आज हम एक नजर दोनों के परिदृश्य पर डालते हैं....
पाकिस्तान versus भारत
👇👇👇👇
पाक:-
आपातकाल की अघोषित स्थिति हैं,
👉सारे एयरपोर्ट दो दिन से बंद हैं, घरेलू व अंतराष्ट्रीय सारे विमान की आवाजाही बंद हैं....
👉सेना हाई अलर्ट पर हैं
👉सारे स्कूल-कॉलेज बंद हैं,
👉पाक रहनुमाओं व सेनाध्यक्षों के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही हैं....
👉 आर्थिक व्यवस्था पूर्णरूपेण चरमरा गई हैं.... कल ही पाक स्टॉक एक्सचेंज में शेयरों  में 1500 अंक की गिरावट हुई हैं....
👉पाकिस्तान का सबसे करीबी मित्र चीन ने भी उसे झिड़क दिया हैं....
👉पाकिस्तान के सारे शहरों में ब्लैकआउट चल रहा हैं....
👉कराँची, लाहौर व इस्लामाबाद जैसे पाकिस्तान के बड़े शहरों में लाइट गुल कर दी गई....
👉पाकिस्तान के सभी अस्पतालों में ऑफिसियल पत्र लिखकर पहले से ही बीएड आरक्षित कर लिया गया हैं....
👉कल से ही पाकिस्तान नो वार, व शांति वार्ता के लिए गिड़गिड़ा रहा हैं.... व #SayNoToWar जैसे ट्रेंड ट्विटर पर चला
रहा हैं....

भारत:-
👉हमारे प्रधानमंत्री की दिनचर्या आम-दिनों की तरह सामान्य हैं, परसो ही वे राष्ट्रपति भवन से विश्व को शांति का ज्ञान दे रहे थे, वहीं इनकी नित्य चुनावी सभा, या यूँ कहें अन्य दिनचर्या भी सामान्य हैं....
👉कुछेक उड़ानों को छोड़कर, बाकी सामान्य हैं....
👉अर्थिक गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ा....
👉विदेश मंत्री, सुषमा स्वराज जी, आज ही OIC के निमंत्रण पर सऊदी अरब के लिए रवाना हुई हैं....
👉इधर भारत इन सबके इतर अंतराष्ट्रीय पटल पर कूटनीतिक दिशा में भी आगे बढ़ रहा हैं.... जिसके कारण फ्रांस, अमेरिका व ब्रिटेन ने मसूद अजहर को बैन करने के लिए UN/UNSR में प्रस्ताव पारित कर रहा हैं....
👉और तो और हमारे पक्ष व विपक्ष में भी आम दिनों की तरह एक दूसरे पक्ष और आरोप प्रत्यारोप( जो कि कम से कम इस समय तो नहीं होना चाहिए था) चल रहे हैं....

   मतलब साफ हैं, पाकिस्तान के इस नापाक व असफल हमले के बाद भी भारत सामान्य हैं, जिसका एक साफ संदेश पाकिस्तान ही नहीं, अपितु वैश्विक पटल पर भी जाता हैं, और एक सफल व सशक्त देश व नेतृत्व का द्योतक हैं....

हमारे शांत चेहरे देखकर आज विश्व के बड़े-बड़े देश भी चकित हैं.... इस दशा में पाकिस्तान की बिलबिलाहत लाजिमी हैं....
अर्थात अगर आप अपने दुश्मन की  दिनचर्या को बिगाड़ पा रहे हैं, तो साफ हैं, आप लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं।

तो आपसे भी अनुरोध हैं, युद्धकाल चल रहा हैं, शांति व धैर्य बनाये रखें, सेना व सरकार का मनोबल बनाये रखें....
पाकिस्तान व विश्व को संदेश दें कि इस घड़ी में भी पूरा देश आपके साथ खड़ा हैं....

जयहिंद
🇮🇳🌹🌹🇮🇳
#प्रशांतभारती

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मौषमी राष्ट्रवाद

थैलीसीमिया

पकड़ौवा विवाह एक अभिशाप