मौषमी राष्ट्रवाद


वो क्या हैं न कि हमारा देशभक्ति भी रह-रह कर जागता हैं,
कल पुलवामा हुआ, पकिस्तान से सारे रिश्ते बंद.... गुस्सा समाप्त....
टमाटर बंद, छुहाड़े बंद, सब कुछ समाप्त.
कल देश में चुनाव हैं, तो करतारपुर में प्रतिदिन 5,000 श्रद्धालु जाएंगे....
भाड़ में जाये देशभक्ति....
ओह, अभी चीन ने अजहर मसूद को बैन करने से मना कर दिया है, हम उसका बायकॉट करते हैं, paytm बंद, होली में चीनी रंग-गुलाल, पिचकारी नहीं लेंगे....
गलती से भी जरा ओप्पो, वीवो, लेनोवो, शाओमी, जिओनी एक मोबाइल का नया वर्जन निकाल दे, किसकी मजाल जो हमें उसे खरीदने से मना कर दें....
हम भूल क्यों जाते हैं, की ये सारी कंपनियां, भारत में प्रवेश करने से पहले चीनी कंपनियों के नाम से जानी जाती थी, और आज अपने प्रोडक्ट्स को भारत में खपा-खपा कर, धंसा-धंसा कर दुनिया भर में बड़ी नामी कंपनी बन गई हैं....
कल शाओमी नें भारत में #Redminote7pro  लांच किया। महज कुछ सेकेण्ड के अंदर फोन आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया। 2013 तक जो भारतीय कम्पनी माइक्रोमैक्स-कार्बन दिख जातीं थीं, वो आज कहीं नहीं हैं। आज आपको China से राजनीति-कूटनीतिक स्तर पर ही नहीं, भारतीय बाजार में बनें उसके वर्चस्व को भी तोड़ना है।
सरकारें तो वर्ल्ड ट्रेड आर्गेनाईजेशन का सिग्नेट्री सदस्य होने के कारण कुछ नहीं कर सकती हैं....
लेकिन हम और आप तो कर सकते हैं....
क्या दिक्कत हैं यदि हम बाजार से कार्बन, माइक्रोमैक्स जैसी कंपनियों से कुछ कम फीचर्स वाले मोबाइल ले, व उन्हें इस योग्य बनाये की वे चीनी कंपनियों को टक्कर दे सकें....
हमारे it सर्विस की पूरी दुनिया में माँग हैं, क्या कारण हैं, की हम अमेरिकन मोझीला फायरफ़ॉक्स, ओपेरा मिनी, व चीनी यूसी ब्राऊजर से निकल ही नहीं पाए, फेसबुक, ट्विटर, जैसी एक सोशल नेटवर्किंग साइट्स नहीं बना पाए....
इसके कुछ टेक्निकल पहलू भी हैं, जिन्हें सरकारों को भी आगे बढ़कर दूर करना चाहिए....
व्हाट्सएप्प से ज्यादा फीचर वाली एप्प hike को विश्वस्तरीय स्थान नहीं दिला पाए, जवाब सिर्फ आपके पास हैं....
राष्ट्रवाद ठीक हैं, लेकिन इस तरह क्षणिक या क्षणभंगुर राष्ट्रवाद का कोई स्थान नहीं हैं....
बाकी तो इंकलाब जिंदाबाद, और भारत माता की जय हैं ही....
और खुशी की बात तो यह हैं कि मैं जिस मोबाइल यानी रियल मी से इस टाइप कर रहा हूँ, वह भी चीनी हैं....
#PrashantBharti

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

थैलीसीमिया

Golden Blood Group