Posts

Showing posts from June, 2020

थैलीसीमिया

Image
थैलेसीमिया आज यानी 8 मई को विश्व थैलेसीमिया दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह एक अत्यंत ही गंभीर बीमारी है, और इससे इसके विषय में जानकारी ही इससे बचाव हैं। केवल विवाह से पूर्व लड़के-लड़की के रक्त की जांच हो, और यदि जांच में दोनों के रक्त में माइनर थैलेसीमिया पाया जाए तो बच्चे को मेजर थैलेसीमिया होने की पूरी संभावना बन जाती है। थैलीसीमिया से बचाव की दो स्थिति 👉प्रथम उपाय: इस स्थिति में  गर्भवती माँ के गर्भ में 3 माह होने पर गर्भ में पल रहे शिशु की जांच अवश्य कराएं। जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे में थैलेसीमिया की बीमारी का पता लगाया जा सकता है। 👉दूसरा उपाय: दूसरा उपाय यह कि यदि विवाहोपरांत माता-पिता को पता चले कि शिशु थैलेसीमिया से पीड़ित है तो बोन मेरो ट्रांसप्लांट पद्धति से शिशु के जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है। थैलेसीमिया एक प्रकार की वंशानुगत बीमारी होती है। इस रोग में शरीर के हीमोग्लोबिन निर्माण की प्रक्रिया में गड़बड़ी हो जाती है, परिणामस्वरूप खून की कमी हो जाती है।मरीजों के शरीर में लाल रक्त कनिका (Red Blood Cells) औसतन 120 दिन की जगह 20 दिन के ही रह पाते हैं। इसका प